जले ट्रांसफार्मर बदलकर लगवाया गया नया ट्रांसफार्मर। ग्रामीणों ने जताया आभार।

जले ट्रांसफार्मर बदलकर लगवाया गया नया ट्रांसफार्मर।  ग्रामीणों ने जताया आभार। 



(रिपोर्ट - नेहा सिंह)

सोनभद्र के विद्युत उपकेंद्र सुकृत 33/11 के गौरही फीडर अंतर्गत बघोरी लालमणि मौर्य के घर के पास लगा हुआ 10 केवीए ट्रांसफार्मर और गड़ईगाढ़ गांव में फुलेश्वर चौहान के घर के पास लगा हुआ 10 केवीए ट्रांसफार्मर के जलने की खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने तत्काल कार्रवाई की है। खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने जला हुआ ट्रांसफार्मर बदल दिया है और ग्रामीणों को बिजली की सुविधा बहाल कर दी गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय पत्रकारों के मदद से खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आए और जल्द ही ट्रांसफार्मर बदल दिया गया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और अब उन्हें बिजली की समस्या से निजात मिल गई है। बच्चों की पढ़ाई और कृषि कार्य अब सामान्य रूप से चलने लगे हैं।

ग्रामीणों ने विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की है और कहा है कि खबर प्रकाशित होने से समस्या का समाधान हुआ है। ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया है और कहा है कि वे भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई की उम्मीद करते हैं।

अब ग्रामीणों को उम्मीद है कि विभाग भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई करेगा और उनकी समस्याओं का समाधान करेगा। ग्रामीणों ने कहा कि वे विभाग के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी विभाग उनकी समस्याओं का समाधान करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ