*चकबन्दी में वर्ती जा रही अनियमितता के विरोध में चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन को जन अधिकार पार्टी ने दिया समर्थन*

*चकबन्दी में वर्ती जा रही अनियमितता के विरोध में चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन को जन अधिकार पार्टी ने दिया समर्थन*



*घोरावल, सोनभद्र -* जनपद सोनभद्र के घोरावल तहसील अंतर्गत ग्राम भैसवार में 1986 से चल रहे चकबन्दी को अभी तक पूर्ण न होने तथा भूमाफियाओं से मिलीभगत कर चकबन्दी में सम्बंधित अधिकारियों द्वारा वर्ती जा रही अनियमितता के विरोध में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष बिरजू कुशवाहा के अगुवाई में ग्राम भैसवार में किसानों के द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन के 45 वे दिन जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य की अगुआई में एक प्रतिनिधि मंडल धरना स्थल पर पहुँच धरना की अगुआई कर रहे बिरजू कुशवाहा को जन अधिकार पार्टी की ओर से समर्थन पत्र सौंपा गया।



इस दौरान धरना - प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए *जन अधिकार पार्टी के प्रमुख प्रदेश महासचिव भागीरथी सिंह मौर्य* ने कहा कि 1986 में सुरु हुई चकबन्दी अभी तक पूर्ण न होना यह साबित करता है कि सम्बंधित अधिकारी भू- माफियाओं से मिली भगत कर किसानों की जमीन के साथ गोलमाल करना चाहते है, उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशो का पालन न करना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है । किसानों द्वारा किए जा रहे धरना - प्रदर्शन के 45 दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रसाशन एवं सरकार द्वारा संज्ञान में लेना किसानों के साथ सौतेला ब्योहार है जो स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए ठीक नही है जिसे जन अधिकार पार्टी बर्दास्त नही करेगी ।

*जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य* ने कहा कि 1986 से चल रही चकबन्दी प्रक्रिया को तत्कालीन जिलाधिकारी सोनभद्र के 1992 के आदेशानुसार शून्य मानकर नए सिरे से चकबन्दी कराया जाए ।

*मण्डल उपाध्यक्ष विजयमल मौर्य एवं मण्डल सचिव श्रीपति विश्वकर्मा* ने कहा कि   निष्पक्ष एवं न्यापूर्वक चकबन्दी कराकर अन्नदाताओं के साथ न्याय किया जाए जो जनहित में होगा ।

प्रतिनिधि मंडल में  जिला महासचिव रविरंजन शाक्य, विधानसभा अध्यक्ष विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, मुलायम सिंह, राकेश कुमार, चन्द्रशेखर आजाद मौर्य, सुख्खू मौर्य, गुलाब मौर्य, विजयमल मौर्य, श्रीपति विश्वकर्मा सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ