पर्यावरण के क्षेत्र में किया गया सराहनीय कार्य, बड़े पैमाने पर हुआ पौधरोपण। सैकड़ों लोगों ने लिया भाग।

 पर्यावरण के क्षेत्र में किया गया सराहनीय कार्य, बड़े पैमाने पर हुआ पौधरोपण। सैकड़ों लोगों ने लिया भाग। 



सोनभद्र। यूं तो समाजसेवा के क्षेत्र में ऐसे सैंकड़ों एनजीओ  अनवरत कार्य कर रही है। लेकिन वहीं अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पर्यावरण व रोजगार के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही है। आपको बताते चलें कि अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट उत्तर प्रदेश के चार जनपदों (सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली व वाराणसी) में काम कर रही है। वहीं संस्था के पास 12ए, 80जी, नीति आयोग, एमएसएमई, सीएसआर 1, आईएसओ सर्टिफिकेट सहित तमाम सरकारी विभागों में रजिस्टर्ड है। 



संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में "छांव एकेडमी" नाम से नि:शुल्क कोचिंग सेंटर भी चलाया जाता है जिसका अभी तक दो सेंटर अनवरत सफलता पूर्वक संचालित किए जा रहे हैं। वहीं इन दिनों संस्था पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है।  



अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए "लक्ष्य 5563 पौधे" लगाने का अभियान चलाया गया,  जिसको जनपद सोनभद्र के करमा ब्लॉक अंतर्गत  ग्राम सभा लोहरा में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंपवा बस्ती, प्राथमिक विद्यालय डोंगिया, संत शिरोमणि रविदास परिसर, प्राथमिक विद्यालय नौडीहवा, प्राथमिक विद्यालय गुलरहवां, चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान समिति गुलरहवां, बिरसा मुंडा स्मारक स्थल गुलरहवां और कंपोजिट विद्यालय बट्ट परिसर में कुल 5563 पौधे लगाकर "लक्ष्य 5563 पौधे" का समापन किया गया।  




जिसमें अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुध्न सिंह मौर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रताप नारायण सिंह, राष्ट्रीय सचिव राजकमल सिंह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेश कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सिद्धांत वर्धन सिंह, मंडल अध्यक्ष लवकुश मौर्य, मंडल प्रभारी व समानता की एक पहल के प्रभारी दिनेश कुमार जी, जिलाध्यक्ष सोनभद्र एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अंजू मौर्या, जिला सलाहकार रविन्द्र कुमार मौर्य, ब्लाक अध्यक्ष जयप्रकाश मौर्य, समानता की एक पहल से गायक संजय बागी, गोविन्द कुमार मौर्य, रामकेश मौर्य, सत्या जी, रोशन कुमार , सुप्रिया मौर्या सहित संस्था की समस्त टीम के साथ युवा समाजसेवी  जिला पंचायत सदस्य चुर्क मोहन कुशवाहा जी, युवा समाजसेवी मनोज कुशवाहा जी, जिला पंचायत सदस्य मधुपुर ऊषा देवी व प्रतिनिधि अजीत कुमार, सुखराम सिंह मार्डन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शिवपूजन सिंह जी, ग्राम प्रधान लोहरा मीना देवी चौहान व प्रतिनिधि  सुरेश बाबू , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बट्ट मिंटू सिंह जी, रोजगार सेवक कमलेश कुमार मौर्य, समाजसेवी डॉ राकेश मौर्य जी, महेंद्र कुमार मौर्य जी, बमबम मौर्य, अरविंद कुमार मौर्य, अरविंद कुशवाहा, महेंद्र कुमार, संजय मौर्य, विजय सोनकर, नन्दलाल , जी सोनू  व दोनों गांव के ग्राम वासियों ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं इस दौरान तमाम समाजसेवी व क्षेत्रीय लोगों ने इस अभियान से जुड़कर राष्ट्र हित में कार्य किए।










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ