गुरु पूर्णिमा पर गहिला बाबा मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन, श्रद्धालुओं में उत्साह

 गुरु पूर्णिमा पर गहिला बाबा मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन, श्रद्धालुओं में उत्साह



गहिला बाबा मंदिर, तहसील नौगढ़, जनपद चंदौली में इस वर्ष गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक विशेष धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पूर्णतः भक्तिमय वातावरण में संपन्न होगा, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों सहित दूर-दूर से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

आयोजन का शुभारंभ 9 जुलाई 2025 को संध्या 7:00 बजे से अखंड कीर्तन के साथ होगा, जो रात्रि भर चलता रहेगा। इसके पश्चात 10 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जो श्रद्धालुओं के आगमन तक अनवरत जारी रहेगा।

इस पावन आयोजन के आयोजक रामअवतार पुत्र स्व. श्याम लाल, निवासी मधुपुर झपरी, तहसील रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ  इस बार भी भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन से विधिवत अनुमति के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की भी मांग की गई है, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

आयोजक मंडल की ओर से समस्त श्रद्धालुजनों एवं क्षेत्रवासियों से सादर अनुरोध किया गया है कि वे सपरिवार पधारकर इस धार्मिक उत्सव में भाग लें और बाबा गहिला जी के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

स्थान: गहिला बाबा मंदिर, तहसील नौगढ़, जनपद चंदौली



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ