अज्ञात अनियंत्रित बाइक को बचाने के चक्कर में स्कार्पियो हुई दुर्घटनाग्रस्त।
(रिपोर्ट - धर्मेन्द्र कुमार सिंह/नेहा सिंह)
सोनभद्र। जनपद के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के लोहरा नहर के पास वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर डिवाइडर कटिंग के पास उल्टी दिशा से आ रही अनियंत्रित बाइक को बचाने के चक्कर में वाराणसी की तरफ से आ रही एक स्कार्पियो एन गाड़ी रोड से उतरकर करकट सेड को तोड़ते हुए सामने पड़े ईंट के चट्टे से जा टकराई। टकराव इतना जबरदस्त था कि वहां बैठने के लिए रखा हुआ पत्थर दूर जा गिरा और गाड़ी ईंट के चट्टे से टकराकर सामने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गलिमत ये रहा कि इस दौरान वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था नहीं तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। फिलहाल इस हादसे में सभी लोग सुरक्षित बच गए। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों का जमावड़ा लग गया।
0 टिप्पणियाँ