गोष्ठी कर ग्रामीण युवाओं ने किया पौध रोपण
रिपोर्ट - अमरजीत सिंह यादव नौगढ़ चंदौली
तहसील नौगढ क्षेत्र के बोदलपुर गांव में सामुदायिक बैठक एवं संविधान मित समुह के बच्चों ने अनोखी पहल की बच्चों ने गांव में जाकर फलदार वृक्ष आम अमरूद नींबू तथा बरगद एवं पीपल का छायादार बृक्ष लगाये सभी बच्चों ने एक-एक पौधा अपनी मां के नाम पर और एक पौधा अपने बहन के नाम पर लगाया
इस अवसर बच्चों ने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया।
बच्चों ने कहा आओ हम सब मिलकर पौधा लगाए और उनके देखभाल करें इससे भविष्य में सबको ऑक्सीजन तथा छाया मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने ग्रामीणों को संविधान के मौलिक अधिकारो के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही जन सूचना अधिकार नियम के बारे में परीछित किया गया इस अवसर पर ग्राम प्रधान जगनारायण यादव, दूधनाथ, रामविलास , दर्शन गांधी, गुलशन यादव, कमलेश यादव, गावस्कर, चंद्रशेखर, राजेंद्र, संजय, गुलशन, संदीप, सच्चिदानंद, । यह पहल स्थानीय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण
नागरिक जागरूकता बढ़ाने ने का प्रयास किया गया है
0 टिप्पणियाँ