तकिया गेट के पास पिकअप ने बाइक को मारा टक्कर, बाइक सवार मां- बेटे की स्थिति नाजुक।
(रिपोर्ट - नेहा सिंह /सोनभद्र)
सोनभद्र। जनपद के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के तकिया गेट के महज दो सौ मीटर आगे नायरा पेट्रोल पंप के पास वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर वाराणसी की तरफ से आ रही पिकअप ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी दी।
टक्कर के बाद बाइक सवार मां बेटे खाईं में जा गिरे और पिकअप बाइक के उपर जाकर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार सोनभद्र के तकिया निवासी खालिद उम्र लगभग 22 वर्ष तथा सजीला उम्र 50 वर्ष दोनों के पैर डैमेज हो गया तो वहीं सिर में भी जबरदस्त चोटें आईं।
सूचना पर तत्काल सुकृत पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। वहीं गंभीर रूप से घायल मां और बेटे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर ले जाया गया जहां से स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया लेकिन वहां भी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इस घटना में पिकअप चालक पूरी तरह सुरक्षित रहा। दुर्घटना के बाद पुलिस ने जेसीबी बुलाकर पिकअप को सुरक्षित सीधा करवाया तथा बाइक को बाहर निकालकर चौकी ले जाया गया। खबर लगने तक दोनों मां और बेटे की स्थिति नाजुक बनी हुई थी।
0 टिप्पणियाँ