सुखराम सिंह मॉडर्न पब्लिक स्कूल मधुपुर में रक्षाबंधन मेकिंग कंपटीशन का आयोजन।
सोनभद्र। जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा मधुपुर में स्थित सुखराम सिंह मार्डन पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। कंपटीशन में स्कूल के शिक्षकगणों की सराहनीय भूमिका रही। आपको बताते चलें कि इस स्कूल में कम्प्यूटर क्लास से लेकर विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष , गीत-संगीत क्लास व खेलकूद सहित तमाम प्रकार के कलाओं और शिक्षा की व्यवस्था है। विद्यालय में समय-समय पर विज्ञान प्रदर्शनी से लेकर खेलकूद प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, रक्षाबंधन मेकिंग कंपटीशन आदि का आयोजन किया जाता है, जिसमें सराहनीय कार्य करने वाले छात्र - छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाता है।
आज के इस कार्यक्रम में सुखराम सिंह मार्डन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शिवपूजन सिंह जी सहित स्कूल के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे और विद्यार्थियों के मनोबल को सुदृढ़ बनाने के लिए पुरस्कृत भी किए। इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर शिवपूजन सिंह ने समस्त क्षेत्रवासियों को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ