त्योहार पर घर में छाया मातम, बाइक के टक्कर से वृद्ध की मौत।
(रिपोर्ट - क्राइम रिपोर्टर नेहा सिंह/धर्मेन्द्र कुमार सिंह/मधुपुर)
सोनभद्र। जनपद के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के बट्ट गांव के पास वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर किनारे से पैदल जा रहे वृद्ध को बाइक ने टक्कर मार दी, जिसमें घटनास्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृत की पहचान चेखुर प्रसाद पुत्र रामसूरत निवासी बट्ट के रूप में हुई। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया जब की बाइक चालक मौके से फरार हो गया पुलिस बाइक चालक की तलाश कर रही है। वहीं सुकृत पुलिस चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक UP65EA6332 नंबर के बाइक से वृद्ध का दुर्घटना हुआ था, जिसकी तलास पुलिस कर रही है।
0 टिप्पणियाँ