क्षेत्र में शांति, व सुरक्षा हेतु क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष,ने किए गश्त ।

 क्षेत्र में शांति, व सुरक्षा हेतु क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष,ने किए गश्त । 



(रिपोर्ट मदन मोहन नौगढ़ चंदौली)




आज दिनांक 4 सितंबर 2025 को नौगढ़ क्षेत्र के तिवारीपुर मार्केट में क्षेत्राधिकारी नामेन्द्र कुमार व थाना अध्यक्ष दयाराम गौतम पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र मेंशांति बनाए रखने के लिए गश्त की। यह गश्त सुरक्षा सुनिश्चित करती है और निवासियों में विश्वास पैदा करती है। गश्त के दौरान दो पिकअप वाहनों का चालान किया गया ।चलान इस बात का किया गया कि वह काफी संख्या में मजदूरों को बैठा कर ले जा रहे थे, और हिदायत दिया गया कि आप सब नियमों का पालन करते हुए लिमिट संख्या में लोगों को बैठाकर ले जाऐं, इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बैरिकेटिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश दिए। तथा बारह रबिउल अव्वल के त्यौहार में जुलूस शांतिपूर्ण सुरक्षित संपन्न हो इसके लिए भी हिदायत दी गई ।ग्राम प्रधान बरहक अली से भी आग्रह किया गया कि आप की जिम्मेदारी है कि इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो। 

इस गश्त में मुख्य रूप से अशफाक हुसैन, महेश सेन ,कमलेश पांडे, अनिल सिंह ,अभिषेक पाल, पीएसी बल के जवान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ