विद्यालय विलय को रोकने में सफल हुए, संघर्ष शील कार्यकर्ताओं का ग्रामीण व बच्चों ने सम्मान के धन्यवाद दिया।
(रिपोर्ट मदन मोहन नौगढ़ चंदौली)
आज दिनांक 4 सितम्बर 2025 को नौगढ़ तहसील अन्तर्गत पडरिया गाँव के ग्रामीणों द्वारा भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी तथा तमाम सहयोगी संगठनों एवं समाज सेवियो का माला पहनाकर कर स्वागत किए ।साथ ही गाँव में मिठाई भी बाटी गई।
यह सम्मान समारोह इस खुशी में पड़रिया गाँव किया गया क्योंकि शासन के आदेशानुसार प्रा० वि० पड़रियां को क ० वि ० धनकुवारी में विलय (मर्ज )किया गया था जहाँ बच्चों को पहुंचने में 2से 3 किलो मीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी ,तमाम जंगली जानवरों व दुर्गम रास्ता की वजह से अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था । इसके लिए ग्रामवासी दर -दर की गुहार लगाई परन्तु शासन सत्ता में बैठे हुए प्रतिनिधि एक भी न सूनी , वही लोगों ने भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी को पत्र लिखकर अवगत कराऐ। तत्पश्चात दिनांक 11 - 08 -2025 से भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जिला कार्यकारिणी के निर्देश पर धरना प्रदर्शन करके विद्यालय विलय (मर्ज ) के विरोध में माँग करने लगे। और 18-09-2025 को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को पत्र दे कर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपनी बात बताई परंतु सुनवाई नहीं हुई । यह धरना प्रदर्शन लगातार 31-08-2025 तक चला तथा अनेक संगठनों ने साथ दिया । भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी सहित अनेक संगठनों एवं समाजसेवियों उचित मांग को ध्यान में रखते हुए। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षाधिकारी महोदय ने उ०प्र० शासन के विभिन्न निर्देशों का हवाला देते हुए दिनांक 03-09-2025 को एक आदेश जारी करते हुए प्रा० वि ० पड़रिया के विलय (मर्ज ) के आदेश को निरस्त कर दिया तथा विद्यालय के संचालन का आदेश दिया ।
इसी सफलता से प्रसन्न होकर बच्चे एवं अभिभावकों के द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया ।गॉव के लोगे ने संघर्षरत रहे समस्त कार्यकर्ता , पदाधिकारियो के सम्मान व स्वागत किये जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भीम आर्मी के जिला संरक्षक - राम चन्द्र राम ने सभी साथियो ,माताओं बहनो तथा बच्चों को माला पहनाकर मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया ।विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला सचिव (ASP) श्याम सुन्दर रहे।
सभा को सम्बोधित करते हुए राम चन्द्र राम ने कहा कि - अभिभावक अपने बच्चो को प्रतिदिन ससमय विद्यालय भेजे तथा शिक्षक व विद्यार्थी के गतिविधि पर ध्यान दें । बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं और शिक्षक निर्माता , शिक्षक (गुरु ) के साथ शिष्टाचार का व्यवहार करे ,
इन बच्चो के मूल अधिकार है शिक्षा ,स्वास्थ्य , खेल , संस्कार और प्यार । इनसे कदापि दूर करना अन्याय है । बच्चों को बुनियादी ज़रूरतों को दूर न किया जाए ।अगर कोई इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा तो कतई बरदास्त नहीं किया जाएगा । इनके अधिकार के लिए भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम ) द्वारा पूरे देश में जनान्दोलन किया जाएगा ।
साथ ही बहुत उपास्थित लोगो ने बच्चों के भविष्य की उज्ज्वल कामनाएं की ।
इस मौके पर , जिरवा , धमेन्द्र , गणेश , पंकज कुमार , रामबहाल , दीपक ' नगेश्वर , सुनीता , मालती , मुन्ना , अंगद , कान्ता यादव , रामलखन BDC , मुलायम , विनोद , बाल मुकुन्द , मनोज ' कृष्णानन्द , छोटे लाल , सतेन्द्र आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ