सुखराम सिंह मार्डन पब्लिक स्कूल मधुपुर में आयोजित किया गया रंगोली व दीया प्रतियोगिता।
(रिपोर्ट- नेहा सिंह/क्राइम रिपोर्टर/मधुपुर/सोनभद्र)
सोनभद्र। जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा मधुपुर में स्थित सुखराम सिंह मॉर्डन पब्लिक स्कूल में शनिवार को दीवाली व दीपदान के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पलक मौर्या, आराध्या सिंह, राखी सिंह, सृष्टि गुप्ता, अमृता कुमारी, अंगद कुमार, पवन, आदित्य सिंह, संध्या मौर्य, जानवी चंद्र, अंशिका सिंह, चांदनी प्रांशी, पीहु जयसवाल अर्चना पाल शीतल मौर्य अभय लाल, अंशिका, अदिति सिंह, अर्पिता, साक्षी 8बी- आयुष सिंह, सत्यम, अमन, 8(सी)-पलक, पूजा, रंजना, श्रेया अभिषेक, दीपक 8(डी) आंचल, शिवानी, श्वेता, खुशबू, अनुज, युवराज 7बी- खुशबू, अंकिता, गरिमा, अनिकेत, सूर्य प्रताप, इत्यादि छात्राओं ने राम सीता, महात्मा गौतम बुद्ध, सोशल मीडिया, डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर, राधा कृष्ण, राम मंदिर, स्वच्छ भारत, लड़ाकू विमान, मोर, आदि का रंगोली बनाकर प्रतिभाग किया।
रंगोली की थीम का मुख्य उद्देश्य भीम राव अम्बेडकर को याद करना था। रंगोली के माध्यम से छात्राओं के रचनात्मक विकास के साथ-साथ उनमें छिपी प्रतिभाओं को भी निखारा जाता है। इस प्रकार के आयोजन से छात्र-छात्राओं की क्रियाशीलता तथा एकाग्रता एवं मिलकर कार्य करने की क्षमता का विकास होता है।
जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। बच्चों के द्वारा बनाई गई रंगोली व दिया की सभी ने प्रशंसा की, जिसमें टैगोर हाउस, दयानंद हाउस, महात्मा गांधी हाउस व विवेकानंद हाउस 2 ग्रुप में रंगोली प्रतियोगिता संपन्न हुआ। कक्षा 3 से 8C तक के बच्चों ने रंगोली बनाई। सभी ग्रुप के बच्चों ने उत्तम रंगोली बनाकर सबका मनमोह लिया।
स्कूल के प्रबंधक शिवपूजन सिंह मौर्य ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही दीवाली की बधाई दी। इस दौरान निरीक्षक अजय कुमार मौर्य प्रवक्ता नवोदय विद्यालय, व सिद्धांत वर्धन जी प्रदेश अध्यक्ष अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट, स्कूल की पूर्व टीचर विजयलक्ष्मी व गरिमा मैम, प्रधानाचार्य बबीता मौर्य उप प्रधानाचार्य सच्चिदानंद टीचर्स अनीता प्रजापति, धीरज मौर्य, राजबहादुर, संजय यादव, सुधा मौर्य, प्रकाश पथरी, प्रियंका सिंह, प्रिया, सरवर, जीतू सिंह चौहान, रश्मिकांत वर्मा, सरोज मौर्य, सपना विश्वकर्मा, नीलू पाल, मुस्कान केसरी, मनीषा मौर्य, कृष्णा मौर्य, रितेश त्रिपाठी, सतीश चंद्र मौर्य, प्रिया पाल, शालू, आदित्य केसरी, आनंद कुमार मौर्य, प्रियांशु मौर्य, आर्यन सिंह, सहित पत्रकार जितेन्द्र कुमार मौर्य, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट पत्रकार बृजेश कुमार सिंह, अजय कुमार, उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बबीता मौर्य द्वारा निरीक्षक व पत्रकार बंधुओं को अंगवस्त्र व मिष्ठान भेंट कर सम्मान पूर्वक विदा किया गया।
0 टिप्पणियाँ