पुलिस अधीक्षक चंदौली स्वंय पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिए जयजा, और शांति व्यवस्था का दिलाया भरोसा।

 पुलिस अधीक्षक चंदौली स्वंय पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिए जयजा, और शांति व्यवस्था का दिलाया भरोसा। 



(रिपोर्ट- मदन मोहन/ चंदौली)



आज दिनांक-18.10.2025 को आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा धनतेरस एवं आगामी त्योहारों दीपावली, भैया दूज आदि के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ थाना अलीनगर व मुगलसराय कस्बा में पैदल गश्त एवं भ्रमण किया गया। इस दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने, तथा आमजन को सुरक्षा का अहसास कराने हेतु पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 

पुलिस अधीक्षक म द्वारा गश्त के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों, बाजारों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया तथा पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग, ड्रोन/सीसीटीवी कैमरा निगरानी व भीड़ नियंत्रण व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया व जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की गई कि आगामी त्योहारों को शांति, सौहार्द्र और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी सूचना या समस्या की स्थिति में तत्काल 112 हेल्पलाइन या निकटतम थाना से संपर्क करें।

गश्त के दौरान अनन्त चन्द्रशेखर,अपर पुलिस अधीक्षक सदर(आईपीएस), क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्णमुरारी शर्मा,प्रभारी निरीक्षक अलीनगर, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ