पुष्पांजलि कांवेंट स्कूल आमडीह में आयोजित किया गया रंगोली प्रतियोगिता।
(रिपोर्ट- राकेश कुशवाहा/आमडीह/सोनभद्र)
सोनभद्र। जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा आमडीह में स्थित पुष्पांजलि कांवेंट स्कूल में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश सिंह द्वारा बच्चों को रंगोली और प्रकाश पर्व के महत्वत्ता की विस्तृत जानकारी साझा की गई। इस दौरान कक्षाओं के आधार पर अलग-अलग टीम बनाकर बच्चों द्वारा सुंदर सुंदर रंगोली बनाकर लोगों का दिल जीत लिया।
इस दौरान विद्यालय के संस्थापक रामचंद्र सिंह, इवेंट इंचार्ज अविनाश पाल, रोशनी जी, श्रद्धा मौर्या सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों को दीपावली, भैयादूज और छठ पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ