वन विभाग के द्वारा वन भूमि पर कब्जाधारियों लगा तार चलाया जा रहा है बुलडोजर।

 वन विभाग के द्वारा वन भूमि पर कब्जाधारियों लगा तार चलाया जा रहा है बुलडोजर। 



(रिपोर्ट-  मदन मोहन/नौगढ़/चंदौली)


आज दिनांक


22 दिसम्बर 2025 को मझगाई रेंज में अवैध कब्जों पर बुलडोज़र,चलाकर 20 बीघा जमीन को  कब्जे में लिया गया। 

 जंगल बचाने की तैयारी तेज हो गई

है जेसीबी से नाली और ट्रेंच की खुदाई भी कि जा रही है। 

भैसौड़ा कम्पार्टमेंट नंबर–2 में वन भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए वन विभाग ने दो जेसीबी मशीनों की मदद से नाली और ट्रेंच की खुदाई शुरू कर दी। खेतों में बोई गई सरसों की फसल को हटाकर जमीन को कब्जा मुक्त किया जा रहा है। बस्ती की कुछ स्थानीय महिलाओं ने विरोध किया, लेकिन स्टाफ मजबूती से डटे रहा और अभियान बिना रुके आगे बढ़ाया गया ।  वन भूमि की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं होगा।

रेंजर अमित श्रीवास्तव के निर्देश पर करीब 10 हेक्टेयर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। हाल ही में जिस भूमि पर फसल बोई गई थी और मवेशियों से कब्जा मजबूत किया जा रहा था, उसे जेसीबी की मदद से पूरी तरह खाली किया गया। 

वन क्षेत्राधिकारी अमित श्रीवास्तव ने   बताया कि इस 20 बीघा वन भूमि से फसल हटाकर आगामी 2025-26  वृक्षारोपण के लिए सुरक्षा खाई और ट्रेंच खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।

टीम का सहयोग कार्रवाई में वन दरोगा शोभित श्रीवास्तव, महेंद्र चौहान, वन रक्षक शिवपाल चौहान, बीरबल यादव, भोला, दूधनाथ यादव और अन्य कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।  वनक्षेत्राधिकारी ने फिर कहा है कि वन भूमि पर कब्जा करने वालों के दिन खत्म हो गए हैं। किसी भी दबाव में कार्रवाई नहीं रुकेगी। जमीन खाली कर जंगल विकसित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ