किसानों के संपूर्ण धान खरीद को लेकर धरना प्रदर्शन उपरांत जाप कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा।
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र
आज दिनांक 22 दिसंबर 2025 दिन सोमवार को जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य की अगुआई में किसानों के धान खरीद एवं बिजली की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट सोनभद्र पर धरना प्रदर्शन उपरांत महामहिम राष्ट्रपति जी भारत सरकार, नई दिल्ली के नाम संबोधित ज्ञापन पत्र अपर जिलाधिकारी सोनभद्र (उ0प्र0) को सौंपा ।
इस दौरान *डा0 भागीरथी सिंह मौर्य प्रदेश प्रमुख महासचिव* ने कहा की भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भारत सरकार के किसानों की आय दुगुनी करने के प्रयास पर सरकारी मशीनरी द्वारा पलीता लगाया जा रहा है, सरकार के हरितक्रांति के प्रयासों के तहत किसान धान की ऊपज 20 कुन्तल प्रति बीघा अर्थात 80 कुन्तल हेक्टेयर तक आमतौर पर कर रहा है, लेकिन बाजार में कामन धान की खरीद जनपद-सोनभद्र में लगभग 1800 रुपये से 2000 रुपये प्रति कुन्तल ही हो रही है, सरकारी क्रय केंद्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनांतर्गत घोषित समर्थन मूल्य के तहत बहुत मेहनत/मशक्कत के बावजूद मात्र 10 कुन्तल प्रति बीघा अर्थात 40 कुन्तल प्रति हेक्टेयर ही सरकारी क्रय केन्द्र पर बेच पा रहा है,जबकि पड़ोस के जिले चन्दौली में 15 कुन्तल प्रति बीघा अर्थात 60 कुन्तल हेक्टेयर धान की सरकारी खरीद की जा रही है यह दोहरा मानदण्ड क्यों अपनाया जा रहा है,आखिर सोनभद्र का किसान सरकारी क्रय केन्द्र पर बेचने के बाद की अपनी शेष ऊपज 10 कुन्तल प्रति बीघा अर्थात 40 कुन्तल प्रति हेक्टेयर की पैदावार का किसान क्या करें, कहा बेचे कहां फेंके और कैसे अपना कर्ज चुकाये, बच्चों के पढ़ाई, लिखाई, दवाई, या अन्य जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति कैसे करें? और हम गरीब, मजदूर जो बटाई पर खेत लेकर खेती करते है वो अपनी ऊपज धान को कैसे कहा पर बेचे ।
*सुमंत सिंह मौर्य मंडल प्रभारी वाराणसी एवं जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य* ने किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनांतर्गत (MSP) घोषित सभी ऊपज के साथ ही साथ धान प्रति बीघा 20 कुंतल तक पैदावार बढ़ाकर देश के अनाज भण्डार को भरते हुए सभी लोगों के पेट की क्षुधा को शांत करने का कार्य करते है, इसलिए किसानों की समस्त ऊपज 20 कुन्तल प्रति बीघा अर्थात 80 कुन्तल प्रति हेक्टेयर के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनांतर्गत सरकारी खरीद सुनिश्चित किया जाय, सभी क्रय केन्द्रों पर कांटा व बोरे की पर्याप्त व्यवस्था की जाय, और खरीद प्रक्रिया में सभी गतिरोध को दूर किया जाय ताकि खरीद चक्र ठीक प्रकार से चलता रहे चूंकि खरीद सोनभद्र जिले में दिसम्बर 2025 में दो महीने लेट से प्रारम्भ हुई है इसलिए सोनभद्र जिले में खरीद मार्च तक चलाए जाने की मांग किया।
*मंडल उपाध्यक्ष विजयमल मौर्य एवं जिला कोषाध्यक्ष मंगला प्रसाद मौर्य* ने कहा कि गरीब, मजदूर, छोटे किसान जो बटाई या रेहन पर खेत लेकर खेती करते है, उनको भी न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत सरकारी क्रय केन्द्रों पर बेचने की व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने एवं उत्तरप्रदेश में 300 यूनिट से कम विद्युत उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं का विद्युत बिल माफ किये जाने की मांग किए।
ज्ञापन की प्रतिलिपि मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार नईदिल्ली, महामहिम राज्यपाल जी
उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, मा0 मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को भी प्रेषित की गई ।
धरना प्रदर्शन में लक्ष्मण सिंह,विनोद कुमार मौर्य, मुलायम सिंह मौर्य, सुक्खू मौर्य, विजय मौर्य, गुलाब प्रसाद, सुभाष सिंह, चंद्रमा सिंह, बिहारी सिंह सहित अन्य लोग भी रहे मौजूद ।



0 टिप्पणियाँ