डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन एवं सोनभद्र बार एसोसिएशन के नेतृत्व में चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान व डॉ भीमराव अम्बेडकर की मनाई गई जयंती।
पूरी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र से है जहां जनपद सोनभद्र रॉबर्ट्सगंज के तहसील सभागार में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन एवं सोनभद्र बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सम्राट अशोक एवं बाबा भीमराव अम्बेडकर जी का जयन्ती मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण प्रताप सिंह ने बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव ने कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के द्वारा बनाई गयी संविधान के कारण समाज के सभी वर्गों को हक व न्याय मिलता है। सोनभद्र बार एसोसिएशन के महामंत्री राजीव कुमार गौतम ने कहा कि सम्राट अशोक मगथ के सम्राट थे जिसकी राजधानी पाटलीपुत्र थी। सम्राट मगथ के सम्राट जरूर थे लेकिन कलिंग को छोड़कर संपूर्ण भारतवर्ष पर उनका शासन था।
इस दौरान कार्यक्रम में अधिवक्ता गीता गौर, कोमल सिंह, शेफाली गुप्ता, सविता सिंह, निर्भया, सुमन, मार्तंड मिश्रा, सत्य प्रकाश सिंह कुशवाहा, शशांक शेखर कात्यान , सुरेश कुशवाहा, राजाराम यादव, जगदीश प्रसाद, टीटू गुप्ता, राजकुमार यादव, राजेन्द्र कुमार, सुशील द्विवेदी , रमेश यादव, धीरज पाण्डेय, कुनाल सिंह, संजय गोयल सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पा तिग्गा ने किया और कार्यक्रम का संचालन दया राम यादव एवं सुशीला वर्मा ने किया।