चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान की मनाई गई जयंती। उनकी जीवनी पर डाला गया प्रकाश।
पूरी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र से है जहां जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा लोहरा के गुलरहवा बस्ती में रविन्द्र कुमार मौर्य जी के घर पर चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान की जयंती बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महामानव तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह मौर्य के द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन अतुल कुमार मौर्य के द्वारा किया गया। इस दौरान समाजसेवी मनोज कुशवाहा, समाजसेवी शिवपूजन सिंह, समाजसेवी प्रदीप मौर्य, समाजसेवी रामकेश पनिका, जन अधिकार पार्टी के मण्डल अध्यक्ष डॉ भागिरथी मौर्य, किसान नेता मोहम्मद अलाउद्दीन, गुलाब देशमुख, सोहन मौर्य, समाजसेवी अजीत कुमार मौर्य, सीटी टाट्स फाऊंडेशन के संस्थापक डॉ प्रमोद कुमार मौर्य, एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद सिंह, पंचायत मित्र दिनेश कुमार, पारस मौर्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।