संपूर्णता अभियान कार्यक्रम, विधायक कैलाश आचार्य ने बच्चों का कराया अन्नप्राशन संस्कार

 संपूर्णता अभियान कार्यक्रम, विधायक कैलाश आचार्य ने बच्चों का कराया अन्नप्राशन संस्कार  



विधायक ने किसानों को दिया मृदा स्वास्थ्य कार्ड 



रिपोर्ट - मदन मोहन (नौगढ़ / चंदौली)


आज दिनांक 7 सितम्बर 2024 को जनपद चंदौली के तहसील नौगढ़ में विकास खंड कार्यालय  सभागार में   संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गरीबों को पक्का मकान देने के साथ ही वनवासी बस्ती में सोलर लाइटें भी लगाई जाएगी। 

विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि  संपूर्णता अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास  योजना का ऑनलाइन के बाद अधिकारियों की टीम सर्वे का काम करेगी।‌ जिन लाभार्थियों के पास पक्का मकान नहीं है उनको प्राथमिकता के आधार पर  प्रधानमंत्री आवास दिया जाएगा।

 आवास के लाभार्थियों की पात्रता श्रेणी-

प्रधानमंत्री आवास योजना में  लाभार्थी जिनके पास दो पहिया वाहन और मासिक आय ₹15000 रुपए से कम होगा, वह लाभार्थी योजना के पात्रता   सूची में शामिल होगा। जिनके पास तीन और चार पहिया वाहन तथा मासिक आय अधिक होगा वह इस योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता है।

मुख्य अतिथि ने बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों  का निरीक्षण करने के साथ ही तीन महिलाओं की गोद भराई किया और तीन बच्चों को खीर  खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार कराया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी  को निर्देशित किया कि बाल पुष्टाहार का वितरण हर महीने   गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को उपलब्ध कराया जाए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया। खंड विकास अधिकारी  नौगढ़  अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम  जनप्रतिनिधियों, विकास कार्य में सम्मिलित विभाग के माध्यम से आमजन मानस में जागरूकता के लिए प्रेरित किया जाऐगा जिससे योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंच सकेगा इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू, प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, समाजसेवी अश्वनी पांडे, अजय प्रताप समेत पंचायतों के प्रधान और बीडीसी  तथा किसान उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ