बंधी में डुबने से रामदीन गोंड़ की हुई मौत परिजनों में छाया मातम

 बंधी में डुबने से रामदीन गोंड़ की हुई मौत, परिजनों में छाया मातम 



रिपोर्ट - मदन मोहन (नौगढ़ / चंदौली)

आज दिनांक 7 सितम्बर 2024 को जनपद चंदौली के तहसील नौगढ़ में थाना क्षेत्र नौगढ़ के अतरवा गांव निवासी एक बुर्जुग की मछली मारते समय पैर फिसला और डूबने से मौत हो गई। वह घर से मछली मारने के लिए गया था। ‌सुबह लोगों ने उसकी लाश पानी में उतराई देखी तो पुलिस को खबर दी।‌ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

आपको बता दें कि 55 वर्षीय बुर्जुग शुक्रवार को शाम के समय मछली मारने के लिए अतरवा बंधी पर गया हुआ था। घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की थी परन्तु उसका पता नहीं चल सका। आज सुबह बंधी में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़े होने की गांव के लोगों ने सूचना हरियाबांध पुलिस चौकी को दी।

 चौकी इंचार्ज रामभवन यादव बस्ती के लोगों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तो बुजुर्ग की शिनाख्त रामदीन गोंड (55) पुत्र छोटेलाल निवास स्थान अतरवा के रूप में की। घटना से परिजनों में मातम छाया है। ‌पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। पुलिस ने शव पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ