ठेकेदार और जेई की मिलीभगत से मानक विहीन नाली का हो रहा निर्माण कार्य। ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच का किये मांग।
सोनभद्र। जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा भवानीपुर और परही के बार्डर पर लगभग 252 मीटर का नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें अनियमितता इतनी हुई है कि यह नाली पूर्णतया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।
आपको बताते चलें कि इस नाली का निर्माण जिला पंचायत से हो रहा है जिसके लिए ठेकेदार द्वारा मानक विहीन काम करवाया जा रहा है। वहीं नहीं इस निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार इतना हो रहा है कि सरिया अर्थात छड़ की दूरी छ: इंच होनी चाहिए तो वहीं यहां बारह से चौदह इंच की दूरी बनाकर सरिया बिछाया जा रहा है।
सीमेंट और कंक्रीट मैटेरियल एक सीमेंट दो बालू और तीन गिट्टी के रेसियो से मशाला उपयोग करना है लेकिन यहां चार बालू चार गिट्टी तथा एक सीमेंट के रेसियो से काम हो रहा है। हद तो तब हो गई जब यह देखा गया कि नाली का उपरी भाग खेत से भी नीचे किया है।
अर्थात नाली के किसी भी हिस्से से पानी खेत में नहीं जा सकता बल्कि खेत का ही पानी उल्टे नाली में चला जाएगा। वहीं ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी जब जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजीत कुमार जी को दी गई तो वे मौके पर पहुंचकर संबंधित विभाग के जेई से संपर्क किए जिसपर जेई द्वारा तुरंत काम को रोकवा कर अपना पल्ला झाड़ लिया गया जबकि फिर कुछ देर बाद पुनः काम शुरू कर दिया गया। इससे यह स्पष्ट होता है कि संबंधित विभाग के जेई और ठेकेदार की मिली भगत से यहां भ्रष्टाचार फल फूल रहा है। वहीं जेई के द्वारा किए गए गैरजिम्मेदाराना कार्यशैली से ग्रामीणों में आक्रोश है क्योंकि ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित विभाग का जेई या कोई भी अधिकारी आज तक कभी इस कार्य को देखने नहीं आए यही कारण है कि ठेकेदार द्वारा लगातार लापरवाही किया जा रहा है और मानक विहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जब इसकी जानकारी अन्य उच्च अधिकारीयों को देने के लिए फोन लगाया गया तो किसी का फोन नहीं रिसीव किया गया। वहीं ग्रामीणों ने उच्च अधिकारीयों से नाली की गुणवत्ता की जांच करने की लगातार मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही लिखित शिकायत जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री महोदय तथा प्रधानमंत्री महोदय को दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ