रविवार को आई तेज आंधी में क्षतिग्रस्त हुए बिजली के खंभे, तार और ट्रांसफार्मर।
सोनभद्र। रविवार को दोपहर में मौसम के अचानक बदलाव के बाद अचानक तेज आंधी और बारिश आ गई। आपको बताते चलें कि जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत सुकृत पावरहाउस उपकेंद्र 33/11 अन्तर्गत क्षेत्र में रविवार को दोपहर में अचानक तेज आंधी और बारिश आ गया इसी आंधी की रफ्तार के बीच विद्युत खंभे क्षतिग्रस्त हुए तो वहीं विभिन्न जगहों पर तार टूट गए जिससे कुछ घंटों के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। लेकिन पुनः एसडीओ और जेई की सक्रियता से तत्काल विद्युत विभाग की टीम काम में जुट गई और कुछ ही घंटों के अंदर पुनः विद्युत आपूर्ति को बहाल की गई। हालांकि इसमें विद्युत विभाग का लाखों का नुक़सान हो गया। हालांकि वर्तमान समय में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बहाल है।
0 टिप्पणियाँ