टूटी हुई पुलिया से लोग जान जोखिम में डालकर गुजरने को मजबूर संबंधित विभाग के अधिकारी मौन।

 टूटी हुई पुलिया से लोग जान जोखिम में डालकर गुजरने को मजबूर संबंधित विभाग के अधिकारी मौन। 



(मदन मोहन नौगढ़ चंदौली)




नौगढ़ क्षेत्र में विकास कार्यों में लापरवाही के समस्याओं को अनदेखा करते दिख रहे हैं विभाग के अधिकारी कर्मचारी पिछले दो वर्षों से जर्जर पड़ा पुलिया से गुजरने को मजबूर हैं ग्रामीण और बच्चे

प्रा० वि० विशेषर पुर (मुसहर बस्ती )में पढ़ने वाले बच्चों का विद्यालय में पहुंचना हुआ असंभव ।

व ग्रामीणों का आवागमन हुआ बन्द 

दो सालों से सिंचाई विभाग ने किया था जर्जर घोषित परन्तु नहीं हो सकी मरम्मत ।

भीम आर्मी भारत एकता ने लिया संज्ञान में लेकर समस्या का आदि निदान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे आपको बता दें कि

ग्राम विशेषर पुर के पास कूड़ा राजवाहा नहर पर बनी पुलिया ध्वस्त हो गई जिससे वहीं पास में प्रा० वि० विशेषर पुर ( मुसहर बस्ती ) विद्यालप है जहां मुसहर बस्ती के बच्चों का विद्यालय में काफी प्रवेश पंजीकृत हैं वे बच्चे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं पुलिया ध्वस्त होने से उन बच्चों  मझगावां पुल से विशेषर पुर पहुँचने में लगभग 2 से 2.5 किलो मीटर का सफर तय करना पड़ता है , वह बच्चे विद्यालय जाने से कतराते हैं जिससे उनका उ० प्र० सरकार द्वारा बच्चों को अनिवार्य व निशुल्क शिक्षा मात्र सपना बनकर रह जाएगा ।

साथ ही साथ ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है ।

भीम आर्मी जिला संरक्षक - राम चन्द्र राम ने ग्रामीणों द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा सिचाई विभाग के अभियन्ता ने दो साल पहले ही इस पुलिया को जर्जर घोषित किया था परन्तु आज तक मरम्मत के नाम पर एक रोरा तक नहीं पड़ा ।

अगर शासन - प्रशासन इस अव्यवस्था पर ध्यान नहीं देता है तो भीम आर्मी को धरना प्रदर्शन के लिए वाध्य होना पड़ेगा |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ